आज पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस खासकार सीएम कमलनाथ की होली का रंग फीका पड़ा हुआ है. कमलनाथ रंग खेलने की जगह सरकार बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. कल कल होलिका दहन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों का इस्तीफा ले लिया था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके लिए परेशानी का सबब वो बीस विधायक हैं जो इस वक्त बैंगलुरु में हैं. सूत्रों की मानें तो कुछ और कांग्रेसी विधायक बैंगलुरु पहुंच सकते हैं. ये विधायक ज्योदिरादित्य सिंधिया के समर्थक बताए जाते हैं. ज्योतिरादित्य का अब तक कोई बयान नहीं आया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के मुताबिक सिंधिया को स्वाइन फ्लू है. कमलनाथ के करीबी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के नौ विधायक संपर्क से बाहर हैं. आज शाम पांच बजे कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. बीजेपी ने भी शाम सात बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. खबर है कि कांग्रेस के बाकी विधायक आज बैंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. बीजेपी के एमपी प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे इन बागी विधायकों से कुछ देर पहले बैंगलुरु में मिले हैं.