किसानों से जुड़े दो बिल राज्यसभा से पास हो गए। ये नए बिल किसानों के लिए क्रांतिकारी बताए जा रहे हैं। लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं मानता। कल राज्यसभा में इसी बात पर ऐसा हंगामा हुआ, जिसमें उपसभापति की चेयर तक सांसद आ गए, माइक तोड़ दिया, रूल बुक को फाड़ दिया गयाकल किसानों से जुड़े दो बिल राज्यसभा से पास हो गए. ये नए बिल किसानों के लिए क्रांतिकारी बताए जा रहे हैं. लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं मानता. कल राज्यसभा में इसी बात पर ऐसा हंगामा हुआ, जिसमें उपसभापति की चेयर तक सांसद आ गए, माइक तोड़ दिया, रूल बुक को फाड़ दिया गया. संसद में ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ हो. लेकिन बिल पास होने से विपक्ष रोक नहीं पाया. बाद में सरकार के छह मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देखिए ये रिपोर्ट.