कोरोना के बढ़ते संक्रमण से दिल्ली में एक संदिग्ध मरीज की खुदकुशी से सनसनी मच गई है. पंजाब का रहने वाला शख्स कल ही ऑस्ट्रेलिया से लौटा था और सिर दर्द की शिकायत पर दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खास बात ये है कि उसमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी. कोरोना से ना डरने की बार-बार अपील के बावजूद लगता है कोविड19 वायरस का खौफ लोगों के दिमाग से नहीं निकल रहा. कल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक शख्स ने अस्पताल की सुपर स्पेशलिएटी ब्लॉक की बिल्डिंग की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान तनवीर सिंह के रूप में हुई है. उसकी उम्र 25 साल थी और उसे कल रात नौ बजे कोरोना के मरीज के संदेह में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तनवीर कल शाम ही सिडनी से दिल्ली लौटा था.