scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: महाराष्ट्र में कोरोना की मार, राज्य में 2325 पुलिसकर्मियों मिले संक्रमित

सुबह सुबह: महाराष्ट्र में कोरोना की मार, राज्य में 2325 पुलिसकर्मियों मिले संक्रमित

यूं तो कोरोना का कहर पूरे देश पर बरपा है, मगर सबसे ज्यादा बुरे हालात महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 65 हजार के पार चला गया है, चिंता की बात ये है कि यहां पुलिसकर्मियों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना की मार से कराह रहा है महाराष्ट्र, कोरोना ने शहरों की सूरत ही बदल दी है. चौबीसों घंटे जागने वाली, दौड़ने भागने वाली मुंबई संक्रमण से शांत पड़ गई है. हालात बहुत ज्यादा बिगड़े हुए हैं. पूरा सूबा कोरोना की दहशत में है, क्योंकि लोगों को कोरोना से बचाने वाले, उनको दहशत से निकालने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना की मार पड़ी है. देखिए सुबह सुबह में पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement