उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में अयोध्या के दिन बदल गए हैं, सड़कें चमकाई जा रही हैं, घाट साफ किए जा रहे हैं और यह पूरी तैयारी हो रही है छोटी दिवाली के लिए. 18 अक्टूबर को यानी छोटी दिवाली के दिन योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी सरकारी कैबिनेट के साथ छोटी दिवाली मनाने अयोध्या पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि 18 तारीख को योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे सरयू तट पर महाआरती और दीप दान करेंगे. सरयू तट पर शानदार लेजर शो भी होगा इसके साथ ही सरयू तट पर 1 लाख 71 हजार दिये भी जलाए जाएंगे.