यूपी में ताजमहल को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. इस बार योगी के मंत्री ने ताजमहल की शान में गुस्ताखी की. यूपी के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि - ताज महल सात अजूबे के लायक ही नहीं है और जिसने इसे दुनिया के अजूबे की लिस्ट में जगह दी. वो शाहजहां की मानसिकता का ही रहा होगा. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में राष्ट्रवादी सरकारें हैं. जो ताजमहल को पाश्चात्य सभ्यता से प्रभावित मानती है.