सिर पर सूरज आग उगल रहा है. ऊपर की ओर ही चढ़ता जा रहा है मौसम का पारा. जानलेवा होते जा रहे हैं लू के थपेड़े. रिक़ॉर्ड तोड़ गर्मी से हर कोई बेहाल है. लेकिन शायद आपको अभी सुकून नहीं मिलने वाला क्योंकि जिस मानसून का आप बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं वो इस बार आंखमिचोली के मूड में है.