दिल्ली में आज अजीब सी धुंध छाई हुई है. ठंढ नहीं है लेकिन शहर पर घना कोहरा सा नजर आ रहा है. लोगों की आंखों में जलन सी हो रही है, सांस लेने में भी कुछ परेशानी महसूस हो रही है. कुछ ही दिन पहले अमेरिका में धूल भरी काली आंधी चली थी. आंधी भी ऐसी कि दिन में रात का एहसास हो रहा था.