कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे तो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. लेकिन इस केस में रोज लगातार नई खबरें आ रही हैं. इस मामले नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी मामले में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने खास बातचीत की. देखें उस रात के सच पर क्या बोली विकास की पत्नी और क्या है गैंगस्टर विकास दुबे की कहानी.