उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव होगा. यूपी के मतदाता तय करेंगे कि इस बार लखनऊ की लड़ाई में दोबारा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे या फिर सत्ताधारी मुख्यमंत्री को दोबारा शपथ ना लेने का मौका देने वाला पुराना इतिहास दोहराया जाएगा. ये तय करने में सबसे बड़ा फैक्टर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पंजाब के फिरोजपुर में खतरे का सामना करके, 'मैं जिंदा लौट पाया' बोलने वाले नरेंद्र मोदी अपनी लहर के साथ सहानुभूति बंटोरने वाली हवा भी पैदा हो सकती है. अब देखना होगा कि उत्तर प्रदेश में बाइसवां मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा ?