मज़हब ना पूछो साईं का, जी हां जंग साईं बाबा पर छिड़ी है, शिरडी से लेकर दिल्ली तक, और दिल्ली से हरिद्वार तक, आस्था का एक संघर्ष सा चल रहा है. साईं की मूर्ति पूजा और मंदिर को लेकर, शंकराचार्य ने सवाल उठाया है, तो मुस्लिम धर्म गुरु भी आस्था की इस नई लड़ाई में अपने फतवे बता कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच साईं भक्त अपनी आस्था के लिए शंकराचार्य से टकरा रहे हैं. तो शंकराचार्य के समर्थक भी कह रहे हैं कि अब उनके सब्र का ज़्यादा इम्तिहान ज़्यादा ना लिया जाए.