उत्तराखंड में जो हुआ वो महाविनाश से कम नहीं, महातबाही में मौतों की कोई गिनती नहीं है, हज़ारों लोगों का अबतक अता-पता नहीं है. लेकिन क्या है इसका असली सच? हिमालय में तबाही का ऐसा सैलाब क्यों आया, क्यों कुदरत का तांडव सबकुछ उजाड़ कर चला गया. कुदरत की कोख से आखिर कौन कर रहा है ऐसा अत्याचार, वो अत्याचार जिसे सरकारें विकास का नाम देती आयी हैं. तो आइए देखते हैं महाविनाश का असली सच.