पाकिस्तान में बैठे आतंक के सौदागर एक बार फिर हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश रच रहे थे. ये साजिश जमीन पर नहीं, बल्कि जमीन के नीचे चल रही थी. आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में बॉर्डर के पास 14 फीट लंबी सुरंग खोद डाली थी, लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते आतंकियों के मनसूबे धरे के धरे रह गए.