नरेंद्र मोदी जबसे देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तबसे उनकी शिवभक्ति चर्चा में रही है. एक बार फिर मोदी भगवान केदारनाथ के धाम पहुंचे. दर्शन किया, रुद्राभिषेक किया और मंदिर की परिक्रमा की. मोदी ने खुद को बाबा केदारनाथ का बेटा बताते हुए दावा किया कि वो केदारनाथ धाम का कायाकल्प करवाकर ही दम लेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 5 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं पर अगर पूरी तरह अमल हो गया, तो केदारनाथ धाम का हुलिया ही बदल जाएगा.