पाकिस्तान का एक जिंदा आतंकी भारतीय एजेंसियों के हत्थे चढ़ा है. इस आतंकी ने पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जैबुल्लाह हमजा ने बताया कि उसने नियंत्रण सीमा रेखा पार की थी. उसके साथ चार लोग और थे, जिनमें से दो लोग मारे गए. उसने बताया कि वे लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को धमाके की चपेट में लेना चाहते थे.