पद्मावती पर तलवार से ललकार, जी हां देशभर में पद्मावती पर ऐसा युद्ध छिड़ा है, सारा राजपूत समाज तलवार लेकर भंसाली औऱ दीपिका के पीछे पड़गया है. कोई भंसाली और दीपिका के नाक कान काटने पर इनाम रख रहा है, तो कोई सिनेघरों के श्मशान बनाने की चेतावनी दे रही है. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सारी क्षत्रणियां भी तलवार ले लेकर निकल पड़ी हैं. आक्रोश के अग्निकुंड में भंसाली की फिल्म पद्मावती को झोंका जा रहा है. लोग तरह तरह से फिल्म का विरोध कर रहे हैं, कोई शवयात्रा निकाल रहा है तो किसी ने गधे पर भंसाली का नाम लिख दिया है. इन सबके बीच अब भंसाली क्या कोई फिल्म रिलीज़ का रास्ता खोज पाएंगे. वैसे सूत्रों से ख़बर ये भी आ रही है कि फिल्म की रिलीज़ डेट 1 दिसंबर से टल सकती है. देखें स्पेशल रिपोर्ट...