गुजरात विधानसभा चुनाव में नेता भ्रष्टाचार और ब्लैक मनी के खिलाफ भाषण दे रहे हैं. जबकि इस चुनाव में परदे के पीछे करोड़ों रुपये का खेल हो रहा है. हीरा कारोबार में लगे तमाम आंगड़िया अब चुनावों में मामूली कमीशन पर करोड़ों रुपये इधर से उधर कर रहे हैं. कैसे हो रहा है ये कारोबार, देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट- ऑपरेशन गुजरात हवाला...