क्या जांच की जमीन पर बदले की फसल उगेगी ? क्या जमीन सौदों पर वाड्रा को मोहरा बनाकर सरकार निशाना कहीं और साध रही है. हरियाणा सरकार ने एक दिन पहले जब जांच आयोग बनाया तो आज ऐसे ही तमाम आरोप बयानों की शक्ल में घूमने लगे. खुद वाड्रा ने फेसबुक पर बदले की राजनीति का अंदेशा जता दिया.