scorecardresearch
 
Advertisement

सूबे में रही हो क‍िसी की भी सरकार, सबमें रहे व‍िकास दुबे के 'वफादार', देखें स्पेशल रिपोर्ट

सूबे में रही हो क‍िसी की भी सरकार, सबमें रहे व‍िकास दुबे के 'वफादार', देखें स्पेशल रिपोर्ट

कुछ पुलिस में गद्दार तो कुछ सरकार में तरफदार और ऐसे में होता है किसी माफिया का आविष्कार. कानपुर का माफिया और 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे अब तक फरार है. उसके कुछ पुराने वीडियो सामने आए हैं. जिनसे साफ पता चलता है कि कैसे वो अपराधों की दुनिया से सियासत की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ता गया.

Advertisement
Advertisement