कुछ पुलिस में गद्दार तो कुछ सरकार में तरफदार और ऐसे में होता है किसी माफिया का आविष्कार. कानपुर का माफिया और 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे अब तक फरार है. उसके कुछ पुराने वीडियो सामने आए हैं. जिनसे साफ पता चलता है कि कैसे वो अपराधों की दुनिया से सियासत की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ता गया.