मध्य प्रदेश में कमल खिलेगा या फिर कमलनाथ खिलखिलाएंगे? इस सवाल के जवाब का इंतजार बढ़ता जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश का सियासी ड्रामा दिलचस्प दौर में पहुंचता जा रहा है. बुधवार को मध्य प्रदेश की सियासत तीन आयामों में बंट गई. पहला ये कि कांग्रेस विधायक बस में भरकर राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने राजभवन पहुंच गए. दूसरा कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने बैंगलुरू पहुंच गए. और तीसरा मोर्चा खुला सुप्रीम कोर्ट में, जहां बीजेपी ने स्पीकर के फैसले के खिलाफ अर्जी लगा रखी थी. तो कांग्रेस ने बेंगलुरु में मौजूद 22 बागी विधायकों को वापस लाने के लिए अर्जी लगाई थी. मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक पर देखिए स्पेशल रिपोर्ट.