सलमान खान ने पिछले 20 जून को एक विवादित बयान दिया. सलमान ने फिल्म सुल्तान की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान की तुलना रेप पीड़िता से कर दी थी. बयान पर विवाद हुआ, महिला आयोग ने सलमान से हफ्ते भर के भीतर माफी मांगने को कहा. सुल्तान ने आयोग को जवाब तो भेजा, लेकिन माफी नहीं मांगी.