सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों ने देश के एक और वीर को विदा कर दिया. लेकिन शहीद सुधीश की चिता से पहले एक शर्त रखी गई और शर्त थी कि अखिलेश आएंगे तभी चिता जलाएंगे. प्रशासन से लेकर पुलिस परिवार को मनाती रही, लेकिन परिवार अड़ा रहा. घंटों इसी जिद्द में गुजर गए.