आसाराम केस की तहकीकात कर रही अहमदाबाद पुलिस को धमकी भरा खत मिला है. अहमदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन में मिले इस धमकी भरे पत्र के जरिए एसीपी कानन देसाई और दिव्या राविया नाम की महिला अधिकारी को धमकी दी गई है.