टीडीपी समेत कई विपक्ष दलों की ओर से सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की मांग को स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन यह जानना बेहद अहम होगा कि क्या इसे स्वीकार किए जाने के बाद सरकार के अस्तित्व पर कोई संकट पड़ेगा. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कांग्रेस के 48 सांसदों समेत 140 सांसद हैं. जबकि सरकार के पास प्रस्ताव के खिलाफ जाने को लेकर पूर्ण बहुमत हासिल है. बीजेपी के पास अकेले 273 का आंकड़ा है. एनडीए के आधार पर देखा जाए तो यह आंकड़ा 300 के पार जा रहा है.