कोरोना वायरस से पाकिस्तान खुद त्रस्त है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने नहीं आ रही है. पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका बस इसी फिराक में लगे हुए हैं कि कोरोना काल का फायदा उठाकर किसी तरह से भारत को नुकसान पहुंचाया जाए. श्रीनगर शहर से करीब 46 किलोमीटर दूर पुलवामा को काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का नेटवर्क मजबूत है. पुलवामा में विस्फोटक से भरी कार को कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के आतंकी संगठन, जैश और हिज्बुल मुजाहिदीन की मदद से एक्सपोर्ट किया गया था. जिसमें विस्फोटक रखे थे. सुरक्षा एजेंसियों की इसकी खबर पहले हीं मिल गई थी जिस वजह से एक और पुलवामा कांड होने से रोका गया. देखें वीडियो.