'ऑपरेशन दंगा' में देखें समाज के ऐसे ठेकेदारों का खौफनाक सच, जो पैसे लेकर करते हैं दंगों का सौदा. 'आज तक' के खुफिया कैमरों में ऐसे कई दंगों के सौदागर कैद हुए, जो पैसे लेकर किसी भी हद तक जा सकते हैं. इन सौदागरों की लिस्ट में बड़ी पार्टियों के नेता और विधायक तक शामिल हैं.
special report episode of 27th june 2016 on operation riot of aaj tak