कोरोना संकटकाल में सियायत तेज हो गई है. संकट से जूझती मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह मनाने की तैयारियों में थी, इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को कोरोना के मुद्दे पर घेर लिया. कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर राहुल ने केंद्र सरकार को नाकाम करार दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोला. राहुल ने लॉकडाउन को नाकाम बताया और मोदी से पूछा-क्या आपके पास कोई प्लान बी भी है?