शभर को झकझोर कर रख देने वाले बुराड़ी कांड में क्राइम ब्रांच आखिरकार भाटिया परिवार से जुड़े तांत्रिक तक पहुंचने में सफल हो गई है. यह तांत्रिक एक महिला है और भाटिया परिवार का घर बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर की बहन है. गौरतलब है कि इस सामूहिक आत्महत्या के मुख्य साजिशकर्ता परिवार के छोटे बेटे ललित ने मौत से पहले अपने कॉन्ट्रैक्टर को ही फोन किया था.