अहमदाबाद से सूरत तक बच्चा चोरी गैंग की अफवाह फैली हुई है. सूरत में एक महिला अपनी बेटी के साथ जा रही थी, तभी बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने उसे घेर लिया. वो बेचारी बेबसी में लोगों से गुहार लगाती रही, कहती रही कि वो बच्चा चोर नहीं है, लेकिन भीड़ ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली.