बीजेपी के मंत्री दलितों के घर दावत खाने जा रहे हैं या फिर दावत का ड्रामा करने. यूपी की योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा जिस दलित परिवार के घर दावत खाने गए थे, उस परिवार को तो पता ही नहीं था. मंत्री जी का खाना, पानी सब बाहर से आया, दलित परिवार को तो मंत्री जी ने खाने के लिए भी नहीं पूछा.