स्पेशल रिपोर्ट की खास पेशकश में देखें कि कैसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अगस्त माह के दौरान 290 बच्चों की मौत के बावजूद सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री निर्लज्जता पर उतारू हैं. कैसे जहां मंत्री ने अगस्त माह के दौरान होने वाली मौतों का हवाला दिया. तो वहीं सीएम ने इस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा है. वहीं देखें कि कैसे जोधपुर में डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर के भीतर भी खुद में लड़ रहे हैं. देखें डेरे के बवाली फोर्स का सच...