अप्रैल में गर्मी और 40 डिग्री पार का तापमान. महीना गर्मी का है, लिहाजा इसमें कोई अचंभा नहीं. लेकिन दो दिन पहले तक कूल-कूल मौसम के बाद जिस तरह अचानक बढ़ी है, इससे परेशानी के साथ और मौसम के खतरे भी बढ़ गए हैं. एक तरफ पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो रही है और दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में अचानक बढ़ा तापमान. अप्रैल में आखिर ये मौसम की कैसी आंख मिचौली है.