scorecardresearch
 
Advertisement

अब भूल जाइए अप्रैल में मार्च जैसी नरमी

अब भूल जाइए अप्रैल में मार्च जैसी नरमी

अप्रैल में गर्मी और 40 डिग्री पार का तापमान. महीना गर्मी का है, लिहाजा इसमें कोई अचंभा नहीं. लेकिन दो दिन पहले तक कूल-कूल मौसम के बाद जिस तरह अचानक बढ़ी है, इससे परेशानी के साथ और मौसम के खतरे भी बढ़ गए हैं. एक तरफ पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो रही है और दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में अचानक बढ़ा तापमान. अप्रैल में आखिर ये मौसम की कैसी आंख मिचौली है.

Advertisement
Advertisement