scorecardresearch
 
Advertisement

तीन तलाक के खिलाफ 'लाउडस्पीकर'

तीन तलाक के खिलाफ 'लाउडस्पीकर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पर अपनी त्यौरियां चढ़ाकर बड़ा संकेत दे दिया है. योगी ने तीन तलाक की तुलना द्रौपदी के चीरहरण से की और मौन रहने वालों को आड़े हाथों लेकर विरोधी दलों को भी निशाने पर लिया.ट्रिपल तलाक रुखसाना और रेहाना जैसी तमाम ऐसी मुस्लिम समाज की महिलाओं की कड़वी सच्चाई बन चुका है, जिनकी ज़िंदगी तीन तलाक ने तबाह कर दी. नैनीताल की सोनी भी ऐसी ही तीन तलाक की शिकार महिलाओं में हैं, जिनके लिए न्याय की आवाज़ उठाई जा रही है. उन सबको सरकार से बड़ी उम्मीद है कि सरकार कोई कदम जरूर उठाएगी ताकि महिलाओं को इस शोषण से मुक्ति मिल सके.

Advertisement
Advertisement