कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वही हैं, लेकिन उनका अंदाज बदल गया है. उनके तेवर बदल गए हैं. राहुल गुजरात विधानसभा की चुनावी जंग में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं...रोड शो कर रहे हैं. कभी अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं...कभी आदिवासियों के साथ पारंपरिक नृत्य करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी पहले जब भाषण देते थे, तो विरोधियों पर हमला बोलते बोलते खुद तैश में आ जाते थे. इसी तैश में उनसे गलतियां भी होती थीं, लेकिन अब राहुल खुद को परिपक्व दिखा रहे हैं. देखिए स्पेशल रिपोर्ट....