जयपुर में आग कैसे लगी, ये अब तक कोई नहीं जानता, लेकिन दिल्ली में खौफ की लपटें लापरवाही से निकली थीं. ऐसी जानलेवा लापरवाही रोकने का कोई फुल प्रूफ इंतज़ाम नज़र नहीं आ रहा. दिल्ली के कोने-कोने में फैला सीएनजी पाइप लाइन, पेट्रोल पंप और तेल कंपनियों के डिपो का ऐसा जाल, जिसमें मामूली सी चिनगारी भी दिल्ली को दहकता लावा बना सकती है.