मंहगाई को रोकने के लिए सरकार अब मोदी मंत्र का इस्तेमाल करेगी. मोदी के जिन नुस्खों पर यूपीए की सरकार ने कभी गौर करना ठीक नहीं समझा,अब उन्हीं नुस्खों पर अफसरों ने माथापच्ची शुरु कर दी है. आज कैबिनेट सचिव ने जब महंगाई पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा के लिए सचिवों की बैठक बुलाई तो सबसे ज्यादा जोर इसी बात पर थी कि मोदी के 64 मंत्रो को जल्दी से जल्दी कैसे लागू किया जा सकता है.