कानून की चौखट से जब उम्मीद टूटी तो आज शाहरूख खान अपने बेटे से मिलने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे. वही जेल जहां आठ अक्टूबर से आर्यन खान कैद है. शाहरुख और आर्यन की जब मुलाकात हो रही थी तब जेल के 2 गार्ड वहां मौजूद थे. जेल के नियमों के मुताबिक जब शाहरुख और आर्यन की मुलाकात हुई तब दोनों के बीच एक ग्रिल और कांच की दीवार थी और दोनों ने इंटरकॉम पर बात की. पिता को जेल में देखकर आर्यन बेहद भावुक हो गए थे. तो दूसरी ओर एनसीबी अपनी जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. एनसीबी ने आज 2 घंटे बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ की है. अनन्या पांडे शाम को 4 बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंची, और सवा 6 बजे बाहर निकलीं. इतना ही नहीं एनसीबी ने अनन्या पांडे को कल सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. देखें वीडियो.