पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. इसके बाद पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कुशीनगर में परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी- माफिया को खुली छूट, खुली लूट. आज सीएम योगी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसमें टर्मिनल 3 हजार 600 वर्ग मीटर में फैला है. नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा देगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi is in Uttar Pradesh today, where he first inaugurated the Kushinagar International Airport to facilitate Buddhist pilgrimage in the region. While addressing the public meet, PM Narendra Modi said the Yogi Adityanath led BJP government has defeated the land mafia in Uttar Pradesh.