कहते हैं एक मां कभी अपने बच्चों की दुश्मन नहीं हो सकती और वो मां ही है जो अपनी जान पर खेल कर भी अपने बच्चों की हिफ़ाज़त करती है. लेकिन यहां कहानी उल्टी है. दिल्ली में एक मां ने ही अपने दो फूल से बच्चों को वॉशिंग मशीन और बाल्टी में डूबो कर मारने के बाद खुद भी फंदे से लटक कर जान दे दी. अब सवाल है, आख़िर एक मां ने क्यों किया ऐसा?