बड़े दिलवाले देवता, जी हां, धनवान, भगवान लुटा रहे हैं अपना खज़ाना. अथाह दौलत के अंबार से हो रहा है भक्तों का बेड़ापार. दौलत के इस महादान में सब से आगे हैं शिरडी वाले साईं बाबा. देश के अमीर मंदिर, बेसहारा और ग़रीबों में अपनी दौलत बांट रहे हैं, लेकिन महादान में रिकॉर्ड तोड़ा है शिरडी साईं मंदिर ने. और साईं बाबा का शिरडी मंदिर दान करने में सिद्धिविनायक से आगे निकल गया है.