ऐसा लग रहा था कि सत्ता के खेल में भतीजे अजित पवार चाचा से आगे निकल गए हैं. लेकिन राजनीति के धुरंधर शरद पवार ने शाम होते-होते वापसी कर ली. सुबह अजित पवार के साथ खड़े एनसीपी के विधायक शाम को शरद पवार के पाले में लौट आए और महाराष्ट्र में बाजी एक बार फिर पलटती दिख रही है. इतना ही नहीं, शरद पवार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है. यानी महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है.