जन्माष्टमी के मौके पर हम आपके लिए मुरली से मोहने वाले, लीलाओं से रिझाने वाले कन्हैया लाल की संपूर्ण कथा लेकर आए हैं. है, बाल रूप में श्री कृष्ण ने जिस तरह से खुद राक्षसी पूतना की वध किया, वो लीला अलौकिक है, तो कालिया के फनों पर डांस करने की लीला भी अद्भुत है.