हिमाचल और उत्तराखंड में मुसलाधार बारिश लोगों को डरा रही है. बीते 24 घंटे में हिमाचल में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे हिमाचल और उत्तराखंड के लिए बहुत भारी है. कई इलाकों में बादल फट सकते हैं. मौसम विभाग की चेतावनी डराने वाली क्यों है? देखिए स्पेशल रिपोर्ट.
In the last 24 hours, more than 50 people lost their lives in Himachal. IMD warns that the next 24 hours are very crucial for Himachal and Uttarakhand. Clouds may burst in many areas. Watch Special Report.