दिल्ली बॉर्डर पर कभी यूपी सरकार आने जाने पर पहरा लगाती है तो कभी हरियाणा सरकार. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी पाबंदी लगाई, लेकिन दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है और अब दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार में ठन गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को खरी खरी सुना दी. दरअसल दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाली मीटिंग में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोरोना की टेस्टिंग कम करवा रही है. इस बैठक में शामिल डॉ. हर्षवर्धन ने सत्येंद्र जैन के सामने लैब्स की पूरी फेहरिस्त रख दी. साथ ही दिल्ली सरकार को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया. देखें स्पेशल रिपोर्ट.