आज स्पेशल रिपोर्ट में बात करेंगे द ग्रेट इंडियन पॉलिटिकल ड्रामे की. पूरे दिन सियासी गलियारे में हाइवोल्टेड ड्रामा चलता है, दिल्ली में दो फ्रंट पर सियासी बैटिंग होती रही, एक फ्रंट पर योगी और मोदी की चर्चा तो दूसरी तरफ बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी में तू-तू मैं-मैं. वहीं बंगाल में बीजेपी को ममता ने जोर का झटका जोर से दिया. मुकुल रॉय ने बीजेपी को टाटा बाय-बाय कह दिया, राजस्थान में सचिन पायलट कांग्रेस को थैंक्यू ना कह दे इस लिए दिनभर रूठने और मनाने का खेल चलता रहा. पंजाब में कांग्रेस किचकिच में परेशान है तो अकाली दल ने मैदान मारने के लिए हाथी की सवारी को हरी झंडी दे दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Special Report, we will talk about the great Indian political drama. Today was a very busy day in political corridors. From Delhi to Bengal, a high voltage political drama was witnessed. Watch the video for more information.