दीवाली के दिन 5 ग्रह सूर्य, शनि, शुक्र, चंद्र और बुध कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जी हां, ऐसा अनोखा संयोग 6 साल बाद बन रहा है. ज्योतिषी की भाषा में इसे शनिश्चरी अमावस्या या पंच युति ग्रह संयोग भी कहते हैं. आखिर हमारे और आपके लिए कैसी रहेगी ये 5 ग्रहों की बंपर दीवाली.