आज प्रधानमंत्री मोदी ने 55 मिनट का भाषण दिया, एक वाक्य में कहे तो कृषि सुधार कानून को लेकर प्रधानमंत्री ने अपना स्टैंड एकदम क्लियर कर दिया. किसानों के साथ मोदी के सीधे संवाद को समझने वाले निगेटिव से लेकर पॉजिटिव बातें कर सकते हैं. लेकिन एक बात सॉलिड है कि केंद्र सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है. 55 मिनट के संबोधन में मोदी ने किसानों को क्या ऑर्फर दिया, समाधान का क्या रास्ता सुझाया. किसानों के मन में क्या चल रहा है. इस पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.