अगले जन्म मोहे बेटा ना दीजो, जी हां दिल्ली के अरबपति हत्याकांड में आज जो खुलासा हुआ है, उसके बाद कई पिता शायद यही कहेंगे. दीपक भारद्वाज के कत्ल का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि छोटा बेटा नितेश ही निकला.