आप देख रहे हैं स्पेशल रिपोर्ट और आपके साथ मैं हूं अंजना ओम कश्यप. 4 दिन बाद ल़ॉकडाउऩ 4 खत्म हो रहा है और अब लॉकडाउन-5 की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. गृह मंत्रालय ने जो संकेत दिए हैं उसके मुताबिक पहली जून से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया जाएगा. इस बार देश के उन 11 शहरों में सख्ती बरती जाएगी, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट.