वो बुराई करें, हम भलाई करें, ना हो बदले की कामना, जी हां फिल्म 'दो आंखें 12 हाथ' के इस गीत को केजरीवाल अपनी राजनीति में दोहराया, लेकिन केजरीवाल को मोदी के गढ़ में रोका तो हंगामा हो गया. केजरीवाल का नारा बीजेपी दफ्तर के सामने बदल गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच देश में कई जगह खूब लठ बजा, लोकतंत्र लहूलुहान हुआ. तो क्या अब केजरीवाल का नारा बदल गया, बुराई के बदले भलाई से बुराई के बदले बुराई हो गया.